सरायकेला: पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी जिले के सभी थानों का भ्रमण कर वहां कार्य कर रहे पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को एसोसिएशन की टीम ने खरसावां थाने का दौरा किया.
जहां एसोसिएशन ने थाने में तैनात पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारियों से विधि- व्यवस्था का जायजा लिया एवं उनकी समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान एसोसिएशन को पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने रहन- सहन की व्यवस्था, मेस, शौचालय की टंकी, बिजली की समस्या, पंखे आदि की कमी से अवगत कराया. थाना प्रभारी द्वारा बताया गया, कि वर्तमान में थाना में बल की कमी के कारण विधि- व्यवस्था ड्यूटी और अनुसंधान में सामंजस्य स्थापित करने में कठिनाइयां हो रही है. अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने भी अपनी- अपनी समस्याओं को रखा. एसोसिएशन द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया, कि उनकी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखकर जल्द ही इसका निदान कराने का प्रयास किया जाएगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक रंजन चौधरी ने बताया, कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला पुलिस एसोसिएशन द्वारा जिले के सभी थानों का भ्रमण कर वहां उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया जा रहा है. इसकी विस्तृत रिपोर्ट एसपी को सौंपकर निदान हेतु प्रयास किया जाएगा.
Exploring world