सरायकेला Report By Pramod Singh नव वर्ष को लेकर सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर मंगलवार को सरायकेला थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सरायकेला थाना प्रभारी सतीश कुमार वर्णवाल के नेतृत्व में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें मुख्य मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की इंश्योरेंस, पॉल्यूशन, ट्रिपल बाइक राइडिंग सहित वाहनों के आवश्यक कागजातों की जांच की गई.
इस दौरान बिना हेलमेट के और ट्रिपल राईड करते हुए कई बाइक चालकों को पकड़ा गया और सख्त हिदायत और कड़ी चेतावनी देते हुए छोड़ा गया. जांच के दौरान जिन बाइक चालकों के पास हेलमेट और कागजात नहीं पाए गए उन्हें कड़ी नसीहत दी गई. साथ ही बाइक चलाने के दौरान निश्चित रूप से हेलमेट का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया गया. इसके अलावा नशे में वाहन चलाने वालों की भी जांच हुई. वहीं साल खत्म होने से पहले पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. थाना प्रभारी ने कहा इसके बाद ऐसी लापरवाही देखे जाने पर चालान काटने के साथ- साथ विधिसम्मत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. सरायकेला थाना प्रभारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे भी अपने दायित्वों को समझते हुए सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें और अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहें. एंट्री क्राइम जांच में सब इंस्पेक्टर रमन कुमार विश्वकर्मा एवं थाना के जवान भी शामिल थे.