सरायकेला/ Pramod Singh मंगलवार देर रात सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ सरायकेला थाना पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. इस अभियान में 10 लोग पकड़े गए. सभी को पीआर बांड भरवाकर कर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया. पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर खुले में नशाखोरी करने वाले के विरुद्ध में यह अभियान चलाया गया.


यह कार्रवाई उन लोगों पर की गई जो शराब की दुकान के आसपास, रोड के किनारे तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पाए गए हैं. बता दें कि एसपी को कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि ऐसे लोगों की वजह से आने- जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी. इन सभी को थाने लाया गया. पुलिस ने यह कार्रवाई देर रात के समय में सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर की है. पुलिस की टीम को देख लोग शराब बोतले छोड़कर दौड़ लगाते हुए नजर आए जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा.
सब इंस्पेक्टर रामरेखा पासवान ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की गतिविधियों से आम जनता को होने वाली परेशानी को रोकना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है. छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर रामरेखा पासवान, अमिश कुमार, बृजेश कुमार, राकेश कुमार, ऋषि कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.
मालूम हो कि शाम ढलते ही गैरेज चौक, बिरसा मुंडा स्टेडियम और साप्ताहिक हाट मयखाना में तब्दील हो जाता है. शाम 6 बजे के बाद यहां लोगों को खुलेआम जाम छलकाते देखा जा सकता है. यहां जाननेवाली बात यह है कि गैरेज चौक के किनारे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की भी प्रतिमा लगी हुई है. बावजूद इसके पूरे परिसर को शाम होते ही शराबी अपने कब्जे में ले लेते हैं और शुरू हो जाता है देर रात तक जाम छलकाने का दौर.
वहीं, गैरेज चौक में लगे ट्रांसफार्मर के नीचे समेत जहां- तहां लोग शराब की बोतल और गिलास के साथ अपनी बैठक जमाए नजर आते हैं. यहां आस- पास अंडा और चखना का ठेला लगाने वालों के ठेलों के नजदीक शराब पीने वाले अपनी महफिल जमाए देखने को मिलते हैं. इसी तरह साप्ताहिक हाट, बिरसा मुंडा स्टेडियम परिसर में भी शाम से देर रात तक मयखाना सजती है. इस वजह से शाम के समय यहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाता है. खासतौर पर महिलाएं इस रास्ते से नहीं गुजर सकती है. शराबियों की हरकतों की वजह से क्षेत्र का वातावरण भी दूषित हो रहा है, जिससे यहां के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह कार्रवाई होने से शराबियों के अंदर डर पैदा होगा और लोगों को इससे राहत मिलेगी.
