सरायकेला: जिले के एसपी के निर्देशन में चल रहे अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान की कड़ी में शुक्रवार को जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में कुल 15.70 एकड़ अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया. जिसमे पुलिस एवं ग्रामीणों की सहभागिता रही. इसके साथ ही एक फसली वर्ष में जिला पुलिस ने करीब 478 एकड़ भू- भाग को अवैध अफीम की खेती से मुक्त करा लिया गया है.
जानें किन थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई
शुक्रवार को हुए कार्रवाई के तहत कुचाई थाना अंतर्गत दामादिरी गांव में थाना प्रभारी कुचाई एवं दलभंगा ओपी प्रभारी के नेतृत्व में करीब 5.70 एकड़ में हो रहे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया. इसी कड़ी में ईचागढ़ थाना अंतर्गत गुड़मा गांव में थाना प्रभारी ईचागढ़ के नेतृत्व में करीब 1.5 एकड़ में अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया. इसके अलावा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर दलभंगा ओपी थानांतर्गत सुरसी, अतरा, गिलुआ एवं चोपोडीह के ग्रामीणो द्वारा ग्राम सभा कर जंगल क्षेत्र में लगे लगभग 8.5 एकड़ में हो रहे अवैध अफीम को विनिष्ट किया गया.