सरायकेला: जिले में बुधवार को विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब 19 एकड़ अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया. इस दौरान पुलिस ने चौका थाना अंतर्गत तानीसोया गांव में करीब 10 एकड़ जमीन में अवैध रूप से लगाये गए अफीम की खेती को नष्ट किया गया.

विज्ञापन
इसी कड़ी में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के छोटा आमडा में करीब 01 एकड़ में अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया. इसके अलावा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर खरसावां थाना अंतर्गत चैतनपुर टोला में ग्रामीणो द्वारा ग्राम सभा कर जंगल क्षेत्र में लगे लगभग 6 एकड़ में एवं कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत जोजोहातु गांव में ग्रामीणो द्वारा ग्राम सभा कर जंगल क्षेत्र में लगे लगभग 02 एकड़ में लगे अवैध अफीम को विनिष्ट किया गया है.
Video

विज्ञापन