सरायकेला/ Pramod Singh एसपी के निर्देश पर मंगलवार देर रात सरायकेला थाना क्षेत्र के कई चौक- चौराहों पर पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान चलाया. विदित हो सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने को लेकर सरायकेला थाना पुलिस द्वारा यह अभियान चलाया गया.
इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों को खिलाफ पुलिस ने विभिन्न चौक चौराहों पर देर शाम से औचक जांच अभियान चलाया. सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि लोग सुरक्षित वाहन चलाएं और नियमों का पालन करें. इसको लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है, जो कि निरंतर जारी रहेगा. साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि शराब पीकर वाहन न चलाएं.
पुलिस द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव के विरुद्ध अभियान चलाकर ब्रीथ एनालाइज़र के माध्यम से वाहन चालकों के अल्कोहल लेवल को चेक किया गया तथा एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति जागरूक किया गया.
*10 हजार रुपए लगेगा जुर्माना*
सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, इससे खुद की जान जाने का रिस्क होता है और दूसरे लोग भी हादसे का शिकार हो सकते हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर 10 हजार जुर्माना और चालक का लाइसेंस रद्द किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है.
उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन नहीं चलायें, शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर पुलिस वाहन जब्त करते हुए न्यायालय में अभियोजन समर्पित करेगी.