सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- खरसावां जिले के नीमडीह थाना अंतर्गत झिमड़ी गांव से अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं, आरोपी तस्लीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि बीते गुरुवार की रात को झिमड़ी गांव में युवती के घर में घुसकर हथियार की नोक पर अपहरण करने का आरोप तस्लीम अंसारी पर लगा था. इसको लेकर युवती के परिजनों ने नीमडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया था.


घटना के दो दिन बाद किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने का हवाला देते हुए ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया. इस बीच बचाव में पहुंची पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. जिसके बाद मामला बिगड़ गया और ग्रामीणों ने तीन दुकान व एक घर में आग लगा दी. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव किया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. अभी फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी गई है.
