सरायकेला: गुरुवार को पुलिस ने जिले के चौका, ईचागढ़ एवं खरसावां के आमदा ओपी क्षेत्र में लगे करीब 13.5. एकड़ अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया. इसके साथ ही जिले में एक फसली वर्ष में कुल 464 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को पुलिस और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से विनष्ट किया है जो अपने आप मे एक कीर्तिमान है.

विज्ञापन
इस दौरान ईचागढ़ थाना अंतर्गत गुडमा गांव में करीब 1.5 एकड़ जमीन में लगे अवैध अफीम की खेती को थाना प्रभारी की मौजूदगी में विनष्ट किया गया. वहीं चौका थाना अंतर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौका, थाना प्रभारी खरसावां एवं थाना प्रभारी आमदा ओपी के साथ मटुदा गांव में करीब 12 एकड़ अवैध अफीम की खेती का विनष्टीकरण किया गया.

विज्ञापन