सरायकेला: जिले में अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध मंगलवार को भी अभियान चलाया गया. इस दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में करीब 21.5 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया.
मालूम हो कि जिले में एक फसली वर्ष 2024- 25 में अबतक करीब 110.53 एकड़ से भी अधिक जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है. एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि यह अभियान तब तक नहीं रुकेगा जब तक किसान जागरूक नहीं होंगे.
मंगलवार को चौका थाना क्षेत्र के हेसाकोचा गांव के धातकीडीह टोला में करीब 6.5 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से लगाये गए अफीम की खेती को नष्ट किया गया. इसी तरह खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी खरसावां के आमदा ओपी अंतर्गत रीडिंग पंचायत के टोरोडीह टोला में करीब 08 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया. वहीं ईचागढ़ थाना अंतर्गत सालुकडीह गांव में करीब 07 एकड़ जमीन में हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया. उक्त कार्रवाई के दौरान संबंधित थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी भी मौजूद रहे. एसपी ने वैसे सभी ग्रामीणों से अपील की है कि यथाशीघ्र अवैध अफीम की खेती छोड़ पारंपरिक खेती पर ध्यान केंद्रित करें. इसके लिए सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें अन्यथा वैसे जमीन मालिकों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी, जो अपने जमीन को लोभवश अफीम माफियाओं के इशारे पर खेती कर रहे हैं.