सरायकेला: अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध सरायकेला पुलिस का अभियान रविवार को भी जारी रहा. जहां एसपी के निर्देश पर अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को जिले के चौका, ईचागढ़, दलभंगा थाना क्षेत्र में करीब 20.5 एकड़ जमीन पर किए जा रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया. बता दें कि पिछले तीन दिनों से चल रहे अभियान के तहत पुलिस ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में हो रहे करीब 60 एकड़ जमीन से अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया है.
रविवार को चौका थाना अंतर्गत तानीसोया गांव में करीब 4 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से लगाये गए अफीम की खेती को नष्ट किया गया. उधर कुचाई के दलभंगा ओपी अंतर्गत चंपद गांव में करीब 10.5 एकड़ जमीन में अवैध रूप से लगाये गए अफीम की खेती को नष्ट किया गया. इसी तरह ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मतकमडीह, मैसारा और बुरुहातु गांव में करीब 06 एकड़ जमीन पर हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया.
देखें video
एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि जिले में किसी कीमत पर मादक पदार्थों की खेती या खरीद- बिक्री होने नहीं दी जाएगी. उन्होंने वैसे किसानों से सावधान रहने की अपील की है जो तस्करों के लोभ में पड़कर अपनी जमीन में मादक पदार्थों की खेती करते हैं. उन्होंने बताया कि वैसे लोगों को चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मुकेश कुमार लुणायत (एसपी)