सरायकेला/ Pramod Singh शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं है. सोमवार को सरायकेला में पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान चलाया.
सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने कहा कि न्यू ईयर से पहले इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना है.
उन्होंने कहा कि नए साल के जश्न में लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं और बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होतीं हैं.
सरायकेला- खरसावां मुख्य मार्ग पर गोंदपुर चौक के पास सभी दो पहिया. चार पहिया और भारी वाहनों के ड्राइवरों की जांच की गयी. ब्रीद एनालाइजर लेकर पहुंची पुलिस ने सरायकेला- टाटा मार्ग मुख्य सड़क से गुजरने वाले सभी वाहनों के ड्राइवरों की इस मशीन से जांच की.
चेकिंग के दौरान कोई भी चालक शराब के नशे में नहीं पाया गया.
थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यस्ततम सड़कों पर चालकों के गैर- जिम्मेदाराना व्यवहार को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें.