सरायकेला: सरायकेला चाईबासा मुख्य मार्ग पर सरायकेला थानांतर्गत पाठानमारा के समीप शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक बसंत महतो व अंबर दत्ता घायल हो गए. जिसमें बसंत महतो (27) की स्थिति गंभीर है.
दुर्घटना की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से दोनो घायलो को सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल बसंत महतो को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार चंपुवा निवासी बसंत महतो (27) व अंबर दत्ता(25) गम्हरिया में किराए के मकान में रहकर आदित्यपुर के किसी कंपनी में काम करते है. ये दोनो अपने बाइक पर शुक्रवार देर शाम गम्हरिया से चंपुवा जा रहे थे. इसी बीच पाठानमारा के समीप अनियंत्रित अज्ञात कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए फरार हो गया जिसमें दोनो घयाल हो गए. घायल अंबर दत्ता को हल्की चोट लगी है जबकि बसंत महतो के सर पर गंभीर चोट है. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात कार की खोजबीन में जूट गयी है.