सरायकेला/ Pramod Singh आगामी दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को सरायकेला थाना परिसर में थाना प्रभारी अर्जुन उरांव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से सरायकेला प्रखंड विकास प्राधिकारी मृत्युंजय कुमार उपस्थित रहे.


बैठक में शांति समिति के सदस्यों सहित थाना क्षेत्र में आयोजित होने वाले पूजा कमेटियों के सदस्य एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे. प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने दुर्गा पूजा के त्योहार के दौरान विधि- व्यवस्था बनाये रखने में सभी से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में भी किसी प्रकार की समस्या है कमेटी वाले बताएं समस्या का समाधान किया जाएगा. पूजा के दौरान भी कहीं दिक्कत आने पर तुरन्त प्रशासन से सम्पर्क करने को कहा गया.
थाना प्रभारी अर्जुन उरांव ने कहा पूजा के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. पंडालों में पुलिस बल की तैनाती सहित गश्ती भी बढ़ायी जाएगी. जिन स्थानों पर आवश्यकता हो भीड़ नियंत्रण हेतु महिला पुलिस बल भी तैनात किये जायेंगे. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने लाईट व पानी के साथ साफ सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने की बात कही. थाना प्रभारी पूजा कमेटी के पदाधिकारियों से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन प्राप्त हुआ है, उसी के अनुसार पूजा को संपन्न करवाना है. उन्होंने कहा कि सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है. साथ ही सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पंडालों में पर्याप्त वॉलेंटियर, महिला व पुरुषों के लिए अलग- अलग रास्ता की व्यवस्था करने, पंडाल में फ्लैक्स लगवाकर जिले के उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, एसडीओ, डीएसपी व लोकल प्रशासन का मोबाइल नंबर अंकित करने, पंडाल में सिंथेटिक कपड़ा का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया गया.
थाना प्रभारी अर्जुन उंराव ने कहा कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाले जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही पूजा होगी.

Reporter for Industrial Area Adityapur