सरायकेला/ Pramod Singh आगामी बकरीद पर्व को देखते हुए रविवार को सरायकेला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. मौके पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, प्रेम अग्रवाल, संजय चौधरी, दिलीप शंकर आचार्य, खलील अहमद समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
इस दौरान थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि छोटी- छोटी बातों पर ध्यान नहीं देना है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर प्रशासन का विशेषकर ध्यान रहेगा. उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार के दौरान अगर कोई भी व्यक्ति शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की.
नीतीश कुमार ने कहा त्यौहार के दौरान लोग किसी तरह की अफवाह इत्यादि में ना आए. अगर किसी भी क्षेत्र में किसी घटना की सूचना मिलती है तो उन्हें अवगत कराए. इस दौरान उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने शहर में साफ- सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने, शहर के स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने इत्यादि का भी मुद्दा उठाया.