सरायकेला/ Pramod Singh रामनवमी पर्व को लेकर सरायकेला प्रशासन अलर्ट है. इसको लेकर सरायकेला थाने में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में मौजूद समाज के बुद्धिजीवियों से आपसी सौहार्द के साथ नामनवमी मनाने की अपील की गई.
इस दौरान मौजूद लोगों को कई जरूरी हिदायत भी दी गई.
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने
कहा कि रामनवमी एवं सरहुल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन तत्पर है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा. उन्होंने कहा डीजे पर अश्लील गाने और खतरनाक खेल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा रामनवमी का जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाली जाएगी.
शांति समिति की बैठक में शामिल सदस्य
थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने कहा रामनवमी एवं सरहुल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं किसी प्रकार की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करने को कहा. ताकि किसी अप्रिय घटना घटने से पूर्व प्रशासन उस पर अंकुश लगा सके.
ये रहे मौजूद
शांति समिति की बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप कुमार, समाजसेवी सुदीप पटनायक, समाजसेवी जलेस कवि, लिपू आचार्य, शंकर शंभू अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, राजा ज्योतिषी शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.