सरायकेला Pramod Singh फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले राज्य भर में पीडीएस दुकानदारों ने सभी जिला मुख्यालयों मे एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसी क्रम में सरायकेला जिला मुख्यालय के समक्ष भी एसोसिएशन के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया.

बता दें कि अपने विगत कई महीनों से राज्य के पीडीएस डीलर आंदोलित हैं, मगर अब इन्होंने आर- पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है. सोमवार को प्रदर्शन के दौरान डीलरों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए.
video
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला- खरसावां जिला जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के अध्यक्ष फूल कांत झा ने बताया कि कोरोना त्रासदी के दौर में देश भर के 457 पीडीएस डीलरों ने अपनी जान जोखिम में डालकर जरूरतमंदों तक जरूरी सामान पहुंचाने का काम किया, मगर आज उनके पेट ही खाली हैं. सरकार की नीतियों के कारण वे भूखे मर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 15 सूत्री मांगों पर यदि सरकार विचार नहीं करती है, तो पहले राजभवन पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा, उसके बाद भी अगर बात नहीं बनी, तो दिल्ली के जंतर- मंतर पर देशभर के पीडीएस डीलरों का जुटान होगा. बता दें कि सरायकेला- खरसावां जिले में 739 पीडीएस डीलर हैं, जो सोमवार के धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी ने एक सुर में आर- पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है.
बाईट
फ़ूलकांत झा (अध्यक्ष)
