सरायकेला/ Pramod Singh मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार सपरिवार वरिष्ठ नागरिक गृह सरायकेला पहुंचे. इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, एनजीओ जमशेदपुर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने वरिष्ठ नागरिक गृह का निरीक्षण किया. इस क्रम में सर्वप्रथम उन्होंने उक्त परिसर में निवासरत बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों से वार्ता कर उनसे परिचय प्राप्त कर कहा कि परिसर में स्थित सभी सदस्यों को अपने परिवार के सदस्य मानकर हंसी- खुशी जीवन व्यतीत करे. यदि किसी प्रकार की समस्या होती है तो संचालक या जिला प्रशासन को अवगत कराएं ताकि उसका निष्पादन ससमय किया जा सके.
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उक्त परिसर में बनाए गए विश्राम गृह, स्वास्थ जांच परिसर, रसोईघर, डाइनिंग हाल, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण क्रम में प्रशासन की निगरानी में संचालित वरिष्ठ नागरिक गृह की व्यवस्था से संतुस्ट हुए.
उन्होंने कहा कि उक्त परिसर में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों की चेहरे की मुस्कान प्रशासन के मेहनत एवं निगरानी की फल है. इन्हे बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है.
कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार द्वारा उपस्थित सभी बुजुर्ग महिला पुरुषों के बीच भोजन एवं मिष्ठान का वितरण किया गया.
इस क्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला समेत उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने बुजुर्गो के साथ बैठकर भोजन किया. इसके पश्चात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार द्वारा संस्थान में उपस्थित वरिष्ठ नागरिक महिला, पुरुषों के भजन- संध्या हेतु म्यूजिक सिस्टम देकर उसका शुभारम्भ किया गया.