सरायकेला/ Pramod Singh जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय सरायकेला में 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन व अधिक से अधिक मामलो के निष्पादन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्रधिकार के अध्यक्ष रामाशंकर सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.
जिला जज ने न्यायिक पदाधिकारियो से राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने को दिशा- निर्देश जारी किया. उन्होंने सम्बन्धित न्यायालय में लंबित सुलहनिय मामलो को चिन्हित कर प्री कॉउन्सिलिएशन सिटिंग कर मामलों को त्वरित गति से निस्तारण करने का निर्देश दिया. राष्ट्रीय लोक अदालत के कंपाउंडेबल प्रकृति के सभी मामले, बैंक, बिजली, पारिवारिक विवाद, भरण पोषण, चेक बाउंस, वन विभाग, उत्पाद विभाग, मोटर वाहन दुर्घटना के मामले में और दीवानी मुकदमे का नेशनल लोक अदालत में निष्पादन किया जाएगा. नेशनल लोक अदालत में मामलो के निष्पादन के लिए सरायकेला में 6 बेंच और चांडिल में 2 बेंच का गठन किया गया है. बैठक में फैमिली जज बीरेश कुमार, एडीजे प्रथम चौधरी एहसान मोइज, सीजेएम कवितांजली टोप्पो, जेएमएफसी अनामिका किस्कु, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज व एसडीजेएम आशीष अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित थे.