सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला के नीलमोहनपुर में बाली महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक में 24 जुलाई को पारंपरिक कांडे पाट पूजा करने का निर्णय लिया गया, जिसमें संयुक्त रूप से 12 मौजों के ग्रामीण शामिल होंगे.
बताया गया यह पूजा पूर्वजों द्वारा आदि काल से की जा रही है, जो हर 12 साल में एक बार होती है. बैठक में बताया गया कि 24 जुलाई को पुजारी संजय नदी में नहा धोकर सुबह 9 बजे से कांडे बुरू में कांडे पाट पूजा का गाजे- बाजे के साथ शुभारंभ करेंगे, जिसमें प्रत्येक मौजा से एक- एक बकरे का बलि पूजन किया जाएगा. पूजा में 12 मौजों नीलमोहनपुर, नमाडीह रुटकाटांड, साहेबगंज भाग वन व टू, पोड़ाडीह, ईटाकुदर, रेंगोडीह, काशीडीह, बनडीह, गौरंगडीह, धातकीडीह, सुरताडीह व विजय मौजा के ग्रामीण शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, पूजा समिति के अध्यक्ष कुंवर बान सिंह, सचिव हर सिंह बानरा व कोषाध्यक्ष बिष्णु बानरा, अरुण महतो, माइकल महतो, गणेश सुरेन, संजय सुरेन, हरीश कुरली, शिवशंकर सुरेन, बुधराम कुरली, राजाराम हेम्ब्रम, टुकलू सोरेन, जयपाल तियू, नंदो गोप व सुदर्शन सुरेन समेत अन्य उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन