सरायकेला/ Pramod Singh विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल सरायकेला में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. 11 से 24 जुलाई तक आयोजित होने वाले परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार व सिविल सर्जन ने द्वीप प्रज्वलित कर किया.
जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का उद्देश्य है कि दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती हुई जनसंख्या की ओर ध्यान देते हुए जनसंख्या नियंत्रण में अपना योगदान दे. उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि कई देशों के सामने एक बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है. और भारत की जनसंख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है. जनसंख्या वृद्धि के मुख्य कारण उच्च जन्म दर, न्यूनतम मृत्यु दर, शिक्षा एवं अज्ञानता, बाल विवाह प्रथा अंधविश्वास प्रमुख है. परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए एनएसभी एवं महिला बंध्याकरण कराया जाएगा. विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य ने आम लोगों से भी अपील की कि जनसंख्या नियंत्रण करने में लोग सहयोग करें और स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाकर परिवार नियोजन को सफल बनाएं.
बताया गया कि विश्व जनसंख्या दिवस 2024 का थीम विकसित भारत पखवाड़े में 40 पुरुष नसबंदी और 800 महिला बंध्याकरण कराए जाने का लक्ष्य है. कार्यक्रम में परिवार नियोजन के तहत बेहतर कार्य करने वाले चिकित्सक, सहिया व एएनएम को सम्मानित भी किया गया.