सरायकेला/ Rasbihari Mandal झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा द्वारा 20 जुलाई से राजधानी रांची में प्रस्तावित अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री घेराव कार्यक्रम से जेटेट पास पारा शिक्षकों ने अलग रहने का निर्णय लिया है. इस संदर्भ में पारा शिक्षक- गैर पारा जेटेट सफल अभ्यर्थी संघ झारखण्ड प्रदेश के अध्यक्ष कुणाल दास ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वर्तमान में राज्य भर के जेटेट पास पारा शिक्षक सहायक आचार्य परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. ऐसे समय पर आंदोलन में कूदना यथोचित नहीं है.
हेमंत सोरेन सरकार का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने जेटेट पास पारा शिक्षकों को सहायक आचार्य परीक्षा में 50% आरक्षण के साथ ही न्यूनतम उत्तीर्णांक में छूट दी है. यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिससे तकरीबन 95% जेटेट पास पारा शिक्षक सरकारी शिक्षक बना जाएंगे. इस वजह से जेटेट पास पारा शिक्षक इस आंदोलन में शामिल नहीं रहेंगे. झारखण्ड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की ओर से जारी बैनर एवं पोस्टरों पर भी जेटेट पास पारा शिक्षकों का जिक्र होने से श्री दास नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि ग़लत तरीके से जेटेट पास पारा शिक्षकों को इस आंदोलन में शामिल दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. जेटेट पास पारा शिक्षक किसी भी हाल में मुख्यमंत्री आवास घेराव या मोर्चा की ओर से आहूत किसी भी आंदोलन में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने राज्य भर के जेटेट पास अभ्यर्थियों से पूरी शिद्दत के साथ एग्जाम की तैयारी में लगे रहने का आह्वान किया है.