सरायकेला: राज्य सरकार द्वारा पारा शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित सेवा शर्त नियमावली कैबिनेट से पारित किए जाने पर जिले के पारा शिक्षकों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है. बुधवार की शाम नियमावली पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा सरायकेला- खरसावां के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से कहा कि पारा शिक्षकों के बीस वर्षों का संघर्ष आज अंजाम तक पहुंचा है. इस लिहाज़ से आज का दिन राज्य के तमाम 65 हजार पारा शिक्षकों के लिए ऐतिहासिक दिन है. तमाम पारा शिक्षक हेमंत सरकार के इस अभूतपूर्व और सराहनीय फैसले का तहे दिल से इस्तक़बाल करते हैं. साथ ही सरकार का आभार भी व्यक्त करते हैं. विशेष कर शिक्षा मंत्री जिन्होंने पदभार ग्रहण करने के साथ ही शुरू से ही पारा हित के लिए संजीदगी से कार्य किया. वे सूबे के पहले ऐसे शिक्षा मंत्री सिद्ध हुए जिन्होंने सदैव खुले तौर पर पारा कल्याण की चिंता करते हुए हमें लाभान्वित करने का काम किया. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा, कि पारित हुई नियमावली में पारा शिक्षकों के लिए अनुकम्पा, सालाना इन्क्रीमेंट, चिकित्सा अवकाश, तत्काल मानदेय बढ़ोत्तरी सहित 60 साल तक स्थायी सेवा की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अब पारा शिक्षकों को सहायक अध्यापक के नाम से जाना जाएगा. यह सब कुछ ऐसे महत्वपूर्ण बिंदु हैं जो पारा शिक्षकों के भविष्य की सुरक्षा के लिहाज़ से संभावनाओं को मजबूती प्रदान करते हैं. पारा शिक्षकों की चट्टानी एकता और अनवरत संघर्ष का प्रतिफल यह नियमावली है. हालांकि अभी भी वेतनमान न मिल पाने की कसक बाकी है किंतु हेमंत सरकार से हमें पूरी उम्मीद है कि अतिशीघ्र यह सरकार वेतनमान के वायदे को भी पूर्ण अवश्य करेगी. कुल मिलाकर पारा शिक्षक अब एक सेफ जोन में हैं और एक नये उत्साह से लबरेज होकर सूबे की प्रारंभिक शिक्षा का स्तर आगे ले जाने के लिए अग्रसर होंगे. एक बार पुनः हेमंत सरकार को सूबे के तमाम पारा शिक्षकों की ओर से धन्यवाद
Sunday, January 19
Trending
- jankalyan-morcha-meeting आदित्यपुर: जन कल्याण मोर्चा की हुई बैठक; लंबित पड़े जनता के हित के कार्यों को जल्द पूरा करने की बनी रणनीति; कमेटी का हुआ आंशिक विस्तार
- kharsawan-ex-mla-paid-tribute खरसावां: पूर्व विधायक गुलाब सिंह बानरा पंचतत्व में हुए विलीन; कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
- chandil-police-success चांडिल: दिलीप गोराई हत्याकांड का पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा, बेटा ही निकला सुपारी किलर, दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार
- saraikela-police-action सरायकेला: कुचाई पुलिस ने अवैध अफीम की खेती में लगे दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 5.03 एकड़ में लगे अफीम की खेती को किया नष्ट
- saraikela-bjp-loss कांड्रा: नहीं रहे भाजपा नेता बीएन सिंह; पार्टी का झंडा ओढ़ाकर भाजपाइयों ने दी अंतिम विदाई video
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश