सरायकेला: सरायकेला प्रखंड सभागार में प्रमुख लक्ष्मी गागराई की अध्यक्षता में पंचायत समिति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विभागवार संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए शत- प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया.
बैठक में सीओ द्वारा बताया गया कि पहली से 12 वी कक्षा के छात्रों का स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है. जाति प्रमाण पत्र बनाने में जनप्रतिनिधि सहयोग करे. झारखंड राज्य फसल राहत योजना के बारे में विस्तृत जनकारी देते हुए शत प्रतिशत किसानों का निबंधन कराने की बात कही गयी.
बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने वोटर आईडी के साथ आधार कार्ड लिंक करने के लिए लोगो को जागरूक करने की बात कही. बताया गया वैसे राशन कार्ड धारी जो पलायन कर गए है एवं एक से अधिक राशन कार्ड रखे हुए है वैसे कार्डधारी अविलम्ब अपना राशन कार्ड सरेंडर करे ताकि योग्य लाभुक को नया राशन कार्ड मिल सके. मौके पर सभी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.