सरायकेला: झारखंड पंचायत सचिवालय स्वंय सेवक की प्रदेश कमेटी के आदेश पर सरायकेला के भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ की एक बैठक जिला अध्यक्ष जितेंद्र महतो की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में पंचायत सचिवालय स्वयंसेवको को सेवा स्थाई (नियमित ) करने, स्वयं सेवकों को मिलने वाले प्रोत्साहन राशि को हटाकर उचित मानदेय दिए जाने, पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का समायोजन करने, वर्तमान सरकार में स्वयंसेवक से काम नही लिया जा रहा है, उन सभी को काम दिये जाने सहित कुल पांच मांगों को लेकर विगत 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन किया जा रहा है. इस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में भाग लेने के लिए सरायकेला- खरसावां जिला से आगामी 9 सितंबर को जिले के स्वयंसेवको ने भाग लेने का निर्णय लिया.
पंचायत सचिवालय स्वयंसेवको ने बताया कि राजभवन के समझ अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम जारी है. जब तक कि संघ के प्रतिनिधिमंडल का मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं हो जाता, तब तक राजभवन के पास अनिश्चितकालीन धरना- प्रदर्शन जारी रहेगा.
इस दौरान बैठक मे मुख्य रूप से अशोक प्रमाणिक, मित्रराम महतो, वासुदेव सरदार, सोमनाथ सरदार, बबलू हेंब्रम, विमल महतो, राकेश महतो, अभिमन्यु महतो, कृष्ण हेंब्रम, बॉबी महतो, लक्ष्मी महतो, फतु सरदार, महादेव महतो, करमचंद महतो, राकेश महतो, देवाशीष महतो, भारत महतो, रूपेश महतो, सुनील माझी, निरंजन कुमार, नम्रिता महतो, विजेता महतो, मंजू रानी महतो, शिवानी महतो, विजय सिंह मुंडा, संदीप कुमार महतो, मनोरंजन प्रधान, बिंदु महतो, रूपेश चंद्र महतो, युधिष्ठिर महतो, नारायण हांसदा, रानी प्रधान, संजीत दास, आरती मुंडा, हेमंत कुमार पुष्टि, सरिता रानी प्रधान आदि उपस्थित थे.