सरायकेला: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण की तैयारी को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. इसी के तहत गुरुवार को गम्हरिया भाग 13 से जिला परिषद सदस्य के संभावित प्रत्याशी के रूप में महादेव महतो ने नामांकन पत्र खरीदा.
विज्ञापन
क्षेत्र के युवा और कर्मठ उम्मीदवार माने जाने वाले महादेव महतो ने मौके पर कहा कि क्षेत्र की जनता उनके साथ है, और चुनाव में भी क्षेत्र की जनता का पूरा साथ उन्हें प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि आगामी 2 मई को वे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस अवसर पर अभिषेक आचार्य, कृष्णा दास, सागर महतो, संतोष महतो, पूजा नायक, संतोष नायक, लखींद्र मुखी सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे.
विज्ञापन