सरायकेला: राजनगर प्रखंड के बाना पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के रूप में बृहस्पति मंडल ने सरायकेला अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को नामांकन दाखिल किया.
विज्ञापन
वहीं उन्होंने शिक्षा और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देने की बात कही. नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें फूल- मालाओं से लाद दिया. इस दौरान राजाराम मार्डी, मोहन सिंह हांसदा, श्याममपद प्रधान, रंजीत महतो, मालू मोहंती, रोथो महतो, अजय कुमार मंडल, हारेकृतन महतो, राम प्रसाद महतो, राजेश महतो, मंगल महतो, सीताराम महतो, राघव महतो, हराधन महतो, दुर्गा किस्कु आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन