बुधवार को गम्हरिया प्रखंड के ईटागढ़ निवासी देवानंद महतो ने त्रिस्तरीय चुनाव में गम्हरिया भाग 14 से जिला परिषद के लिए नामांकन दाखिल किया.
विज्ञापन
वहीं बुधवार को सरायकेला में कुल 6 प्रत्याशियों ने जिला परिषद के लिए नामांकन दाखिल की है. उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्रथमिकता अपने परिषद क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने एवं पेंशन समन्धित सभी मामलों को सुधारने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों के आग्रह पर जिला परिषद चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. इस मौके पर उनके समर्थक वीरेंद्र कुमार पांडे, रुद्र प्रताप महतो, सागर गोप, दशरथ हो, कुणाल महतो, धीरेन महतो, कार्तिक महतो,
कमला महतो, मालती महतो, शिवानी महतो, रेखा महतो, गंगा महतो, भारती महतो, अनन्या महतो, मंजू महतो, दिनेश महतो, अशोक महतो आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन