सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सरायकेला अनुमंडल में चुनाव होगा, जिसे लेकर जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के पद पर नामांकन का कार्य चल रहा है. सरायकेला अनुमंडल के जिला परिषद पद के लिए आईटीडीए के परियोजना निदेशक संदीप दोरायबुरु को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है, जिनके कार्यालय में जिला परिषद् पद के लिए नामांकन हो रहा है.
जिले में पंचायत चुनाव के दौरान तीसरे चरण में 24 मई को होने वाली वोटिंग के लिए बुधवार को जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 06 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया वहीं 12 ने पर्चे खरीदे. वैसे तो 11 बजे से अपराहन 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा करने की समय निर्धारित है, परंतु उम्मीदवारों द्वारा पहले से ही नामांकन कक्ष में प्रवेश किए जाने के कारण शाम 4 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलते रहा. बुधवार को शाम 4 बजे तक समाहरणालय परिसर में काफी गहमागहमी का माहौल रहा. उम्मीदवार एवं समर्थकों की भीड़ लगी रही.
इस बीच सरायकेला प्रखंड क्षेत्र भाग 10 से 01, भाग 11 से 01, भाग 13 से 01, भाग 14 से 03 कुल 06 नामांकन जिला परिषद सदस्य के लिए आईटीडीए परियोजना निदेशक सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप दौराईबुरु को समर्पित किया गया है.
इसके अलावा मुखिया के लिए 08 ने नामंकन किया और 15 ने पर्चे खरीदे. वहीं वार्ड सदस्य के लिए 08 ने नामंकन किया 41 ने पर्चा खरीदा. पंचायत समिति सदस्य के लिए कुचाई से 07, खरसावां से 14, सरायकेला से 11, गम्हरिया से 17, राजनगर से 21 ने पर्चा खरीदा. पंचायत समिति सदस्य के लिए 10 ने नामंकन किया.