सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की सोमवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरु हुई. पंचायत चुनाव के पहले चरण नामांकन प्रक्रिया के बाद अब जिले में तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन अभियान शुरु हो गई है. पहले दिन जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 15 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है.
सरायकेला भाग संख्या 10 से दो उम्मीदवार, सरायकेला भाग संख्या 11 से दो उम्मीदवार, गम्हरिया भाग संख्या 12 से एक उम्मीदवार, गम्हरिया भाग संख्या 13 से तीन उम्मीदवार, गम्हरिया भाग संख्या 14 से तीन उम्मीदवार, कुचाई भाग संख्या 7 से दो उम्मीदवार एवं खरसावां भाग संख्या 9 से दो उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया है. सरायकेला प्रखंड से मुखिया व वार्ड सदस्य का एक भी नामांकन पत्र नही बिका. पंचायत समिति सदस्य के लिए सरायकेला से 2, कुचाई से 1, खरसावां से 2, गम्हरिया 6, राजनगर से 7, कुल 18 नामांकन पत्र बिका.