सरायकेला: अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने सभी बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी के साथ बैठक कर तैयारियों को लेकर समीक्षा की.

विज्ञापन
बताया गया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले के सरायकेला अनुमंडल में तृतीय चरण में 24 मई को चुनाव होगा. जिसके लिए 25 अप्रैल से दो मई तक नामांकन का कार्य होगा. बताया गया कि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए एसडीओ कार्यालय, मुखिया के लिए अंचल अधिकारी व वार्ड सदस्य पद के लिए बीडीओ कार्यालय में नामांकन होगा. नामांकन की तैयारी व विधि व्यवस्था के बारे में पदाधिकारी से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए. मौके पर सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार, थाना प्रभारी मनोहर कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

विज्ञापन