सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में चांडिल अनुमंडल में चुनाव होगा, जिसे लेकर जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य के पद पर शनिवार को नामांकन समाप्त हुआ.
चांडिल अनुमंडल के जिला परिषद् पद के लिए आईटीडीए के परियोजना निदेशक संदीप दोरायबुरु को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है, जिनके कार्यालय में जिला परिषद् पद के लिए नामांकन हुआ.
जिले में पंचायत चुनाव के दौरान पहले चरण में 14 मई को होने वाली वोटिंग के लिए अंतिम दिन शनिवार को जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 16 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया. सरायकेला- खरसावां जिले में पंचायत निर्वाचन के पहले चरण के लिए नामांकन अभियान शनिवार को समाप्त हो गया.
पहले चरण में चांडिल अनुमंडल के 4 प्रखंडों के जिला परिषद सदस्य के कुल 6 पद के लिए कुल 40 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया. इसमें 20 महिला एवं 20 पुरुष उम्मीदवार हैं. अंतिम दिन शनिवार को कुल 16 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. जिसमें 6 महिलाएं हैं एवं 10 पुरुष उम्मीदवार हैं.
जानकारी हो जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 43 नाम निर्देशन पत्र की बिक्री हुई थी जिसमें 40 आवेदन ही निर्वाची पदाधिकारी को प्राप्त हुआ है.