सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के संबंध में राज्य द्वारा प्राप्त निर्देश पर सुरक्षा के दृष्टिकोण एवं मतदाताओं के सहूलियत को देखते हुए जिले के 33 बूथों का स्थल परिवर्तन किया गया है.
इसके तहत सरायकेला अनुमंडल के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुचाई प्रखंड के 20 बूथों एवं चांडिल अनुमंडल के चांडिल प्रखंड के 13 बूथों का स्थल परिवर्तन किया गया है. कुल 33 मतदान केंद्रों का रीलोकेशन किया गया है जिनके सूची इस प्रकार है.
कुचाई प्रखंड के रोलाहतु पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोम्बरो (उत्तरी भाग) को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलुवा में पुरस्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के रोलाहतु पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोम्बरो (दक्षिण भाग ) को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलुवा में पुनरस्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के रोलाहतु पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोम्बरो (मध्य भाग) को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलुवा में पुनर्नस्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के रोलाहतु पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोमाय (दक्षिणी भाग) को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलुवा में पदस्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के रोलाहतु पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कोमाय (दक्षिणी भाग) को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलुवा में पुनर्नस्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के रोलाहातु पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ( मध्य भाग) को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलुवा में पुनस्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के रोलाहतु पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोलापुर दक्षिण भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलवा में पुनः स्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तांबा उत्तर भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गिलवा में स्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के रोलाहातु पंचायत उत्क्रमित मध्य विद्यालय तरम्बा दक्षिणी भागों को उत्क्रमित मध्य विद्यालय की दुआ में स्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के गोमियाडीह पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय कोरबाडीह उत्तर भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमियाडीह में पुनस्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के गोमियाडीह पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय कोरबाडीह दक्षिण भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमियाडीह में पुनस्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के गोमियाडीह पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय उत्तरी भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांडी में पदस्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के गोमियाडीह पंचायत के प्रमुख वन विद्यालय में रोमन जंगा दक्षिण भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांडी में पुनः स्थापित किया गया है.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदडीह को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांडी में पुन स्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के गोमियाडीह पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जीनालंग वादेडीह उत्तरी भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय वांडी में पुनर्नस्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के गोमियाडीह पंचायत के प्राथमिक विद्यालय इचाडीह को उत्क्रमित मध्य विद्यालय वांडी में पुन स्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के गोमियाडी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जेनालांग वादेडीह दक्षिण भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांडी में पुन: स्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के गोमियाडीह पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय बांधडीह उत्तरी भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुटुगोंडा में पदस्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के गोमियाडीह पंचायत के नव विद्यालय (दक्षिण भाग) प्राथमिक विद्यालय बांधडीह को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुटुगोडा में पुन: स्थापित किया गया है.
कुचाई प्रखंड के रुगुडीह पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामडीह को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रुगुडीह में पुन:स्थापित किया गया है.
चांडिल प्रखंड के हेंसाकोचा पंचायत उत्क्रमित मध्य विद्यालय राका पूर्वी भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालना में पुनः स्थापित किया गया है.
चांडिल प्रखंड के हेंसाकोचा पश्चिम भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालना में पुन: स्थापित किया गया है.
चांडिल प्रखंड के हेंसाकोचा पंचायत उत्क्रमित मध्य विद्यालय राका मध्य भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालना में पुन: स्थापित किया गया है.
चांडिल प्रखंड के हेंसाकोचा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चुरू पूर्वी भाग को. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालना में स्थापित किया गया है.
चांडिल प्रखंड के हेंसाकोचा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेंसाकोचा को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालना में स्थापित किया गया है.
चांडिल प्रखंड के हेंसाकोचा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चुरू पश्चिम भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालना में पुन: स्थापित किया गया है.
चांडिल प्रखंड के हेंसाकोचा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चुरू दक्षिणी भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालना में पुन: स्थापित किया गया है.
चांडिल प्रखंड के हेंसाकोचा पंचायत के पंचायत भवन हेंसाकोचा
उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालना में पुनर्स्थापित किया गया है.
चांडिल प्रखंड के हेंसाकोचा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेंसाकोचा दक्षिणी भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालना में पुन: स्थापित किया गया है.
चांडिल प्रखंड के हेंसाकोचा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मध्य भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालना में पुनर्स्थापित किया गया है.
चांडिल प्रखंड के हेंसाकोचा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेंसाकोचा पश्चिमी भाग को उत्क्रमित मध्य विद्यालय पालना में पुनर्स्थापित किया गया है.
चांडिल प्रखंड के मात्रक अमली पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रियडबेड़ा को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुटिउली में पुनर्स्थापित किया गया है.
चांडिल प्रखंड के मातकमडीह पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारहसिंघा को उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुटिउली में पुनर्स्थापित किया गया है.