सरायकेला : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण सूची जारी करने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से पंचायत चुनाव के तहत प्रमुख पद के लिए आरक्षण सूची जारी किया गया.
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि ईचागढ़ प्रखंड में प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति (अन्य) के लिए आरक्षित है, जबकि कुकडू प्रखंड में प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति (महिला), नीमडीह प्रखंड में प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति (महिला), चांडिल प्रखंड में प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति (अन्य), कुचाई में प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति (महिला), खरसावां प्रखंड में प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति (अन्य), सरायकेला प्रखंड में प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति (महिला), गम्हरिया प्रखंड में प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति (अन्य) व राजनगर प्रखंड में प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए आरक्षित है. जिन प्रखंडों में प्रमुख का पद अनुसूचित जनजाति के तहत अन्य के लिए आरक्षित किए गए हैं, वहां महिला व पुरुष दोनों योग्य होंगे.
*पंचायत चुनाव में अनारक्षित होगा ओबीसी पद*
पंचायत चुनाव में ओबीसी का पद अनारक्षित रहेगा. उसे अनारक्षित के रूप में मानते हुए चुनाव कराया जाएगा, जबकि महिला व अन्य लोगों का आरक्षण यथावत रहेगा. ओबीसी के सभी पद अब अनारक्षित होंगे. इस प्रकार, अब जिले में पंचायत चुनाव को लेकर अनारक्षित पद बढ़ जाएंगे.
डीसी अरवा राजकमल ने कहा
पंचायती राज विभाग के निर्देश के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरायकेला- खरसावां जिले में जहां- जहां ओबीसी वर्ग के लिए पद आरक्षित थे, उनके स्थान पर अब अनारक्षित सीट होंगे. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के गजट में अधिसूचित, अन्य व पिछड़ा वर्ग के लिए यथावत हैं. जिसके लिए जो पद अधिसूचित हो, उसे खुली श्रेणी में सीटों के रूप में मानते हुए त्रिस्तरीय निर्वाचन में नाम निर्देशन से लेकर निर्वाचन प्रक्रिया की कार्रवाई पूरी की जाएगी.