Saraikela जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत मुडिया पंचायत के चांदनी चौक पर बुधवार को मो करीम की अध्यक्षता में बीरबांस एवं मुड़िया पंचायत के ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में पंचायत चुनाव में गम्हरिया प्रखंड भाग 13 के लिए जिला परिषद सदस्य के संभावित प्रत्याशी के चयन को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में दोनों पंचायत के लोगों ने एक स्वर से गम्हरिया भाग 13 के जिला परिषद सदस्य के लिए बालिगुमा के अख्तर हुसैन के नाम पर सहमति जताई. ग्रामीणों ने कहा, कि अख्तर हुसैन इस क्षेत्र के लिए कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी हैं जो विकास कार्य एवं लोगों के सुख- दु:ख में साथ रहते हैं. बैठक में मौलाना मुजफ्फर, अश्विनी मंडल, जावेद अख्तर, अब्दुल कुद्दुस, शेख बशीर समेत कई लोगों ने कहा अख्तर हुसैन जिला परिषद सदस्य पद के लिए योग्य प्रत्याशी हैं और हम सबको उनका समर्थन करना चाहिए. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रामकृष्ण फोर्जिंग के चीफ एचआर हेड शक्ति प्रसाद सेनापति ने कहा, कि लोगो के आग्रह पर चुनाव मैदान में उतरे अख्तर हुसैन को हम सबको मिलकर जिला परिषद सदस्य के रूप में विजयी बनाना है. बैठक को संबोधित करते हुए अख्तर हुसैन ने कहा कि हमें बड़े बुजुर्ग एवं युवा वर्ग ने गम्हरिया भाग 13 से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया. आप लोगों ने मुझे प्रत्याशी के रूप में चयन किया है, इसके लिए मैं आप सबों को तहे दिल से शुक्रिया अदा कर करता हूं. मुझे एकबार क्षेत्र का नेतृत्व करने का अवसर दें मैं आप लोगों की आशा व उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा. बैठक में मुख्य रूप से हाजी अब्दुल मजीद, विष्णु दास, बुद्धेश्वर कुंभकार, जगदीश दास, रंजीत बारीक, लखींद्र हसदा, अब्दुल रहमान, शेख सोहराप, मोहम्मद मुख्तार, अमजद हुसैन, शेख करीम, देवासी हौसला व मोहम्मद मुस्लिम समय सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे
- gaya-assembly-election-counting गया: कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू
- chaibasa-assembly-election-2024 चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के पांचों विधानसभा में मतगणना की प्रक्रिया शुरू
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत