सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड अंतर्गत चुनाव लड़ने के लिए पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में जागरुकता देखी जा रही है. प्रखंड के 157 वार्ड सदस्य पद के लिए 235 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
पर्चा दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरुष उम्मीदवारो की तुलना में दोगुने से भी अधिक है. जहां पुरुष उम्मीदवार की संख्या 78 है, वहीं महिला प्रत्याशियों की संख्या 157 है. इस पंचायत चुनाव में प्रखंड अंतर्गत वार्ड सदस्य के कुल पद में से महिला प्रत्याशी के लिए 93 पद को आरक्षित किया गया है, जिसके लिए 157 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर अपना भाग्य आजमा रहीं हैं. वहीं अन्य 64 सीट पर 78 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
मुखिया पद के लिए नामांकन करने वाले महिला और पुरुष प्रत्याशियों की संख्या समान है. प्रखंड अंतर्गत 14 पंचायत के लिए 14 मुखिया पद के विरुद्ध 74 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण में महिला और पुरुष सीटों की संख्या एक समान है. आरक्षण रोस्टर में महिला के लिए 7 और पुरुष के लिए भी 7 सीट को आरक्षित किया गया है जिसके लिए कुल 74 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों में महिला उम्मीदवारों की संख्या 37 है और पुरुष प्रत्याशी की संख्या भी 37 ही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सात- सात सीटों के बंटवारे पर नामांकन किए 37- 37 उम्मीदवारों में से जीत का सेहरा किसके- किसके सिर पर बंधता है.