गम्हरिया: प्रखंड के डुमरा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य भादो मांझी की धर्मपत्नी पियो देवी डुमरा पंचायत भाग एक से निर्विरोध चुनी गयी है. जिन्हें शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंपा.
इधर प्रमाण पत्र लेकर लौटी पियो देवी ने डुमरा पंचायत से चुनाव लड़ रही मुखिया प्रत्याशी पियो हांसदा से मिल कर खुशी जाहीर की. वहीं पियो देवी के निर्विरोध चुने जाने की खुशी में उनके समर्थकों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. वैसे इस बार डुमरा पंचायत में मुखिया पद के लिए कांटे का टक्कर होने की संभावना है. यहां से जहां दो टर्म मुखिया रह चुकी पियो हांसदा तीसरी बार किस्मत आजमा रही हैं वहीं आरपी टुडू और लखिन्द्र मार्डी ने दावेदारी कर चुनाव को रोचक बना दिया है. बता दें कि पियो हांसदा जेएमएम प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जेएमएम ज़िला उपाध्यक्ष राम हांसदा की पत्नी है.