SARAIKELA सरायकेला- खरसावां जिले में पंचायत चुनाव में जिला परिषद के 17 पद, पंचायत समिति सदस्य के 168 पद, मुखिया के 132 पद व वार्ड पार्षद के 1656 पदो पर चुनाव होगा.
इन पदो पर चुनाव के लिए जिले में कुल 1656 मतदान केन्द्रो पर पंचायत चुनाव होगा और इसके लिए जिला स्तर पर केवल दो चरण में पंचायत चुनाव कराए जाने की संभावना है.
हालांकि इसकी अधिकारिक घोषणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा की जाएगी. चुनाव को लेकर जिला स्तर पर तैयारी भी पूरी हो चुकी है. जिले के ईचागढ़ प्रखंड में 164 मतदान केन्द्र होंगे जिसमें जिप के दो, पंचायत समिति के 17, मुखिया के 14 व वार्ड पार्षद के 164 पदो के लिए चुनाव होगा. कुकड़ू में 104 मतदान केन्द्र होंगे. जिसमें जिप के एक, पंचायत समिति के 11, मुखिया के 09 व वार्ड पार्षद के 104 पदो के लिए चुनाव होगा. नीमडीह में 156 मतदान केन्द्र होंगे जिसमें जिप के एक, पंचायत समिति के 16, मुखिया के 13 व वार्ड पार्षद के 156 पदो के लिए चुनाव होगा. चांडिल प्रखंड में 230 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे जिनमें जिप के दो, पंचायत समिति के 23, मुखिया के 17 व वार्ड पार्ष्रद के 230 पदो के लिए चुनाव होगा. कुचाई में 129 मतदान केन्द्र होंगे जिसमें जिप के एक, पंचायत समिति के 13, मुखिया के 10 व वार्ड पार्षद के 129 पदो के लिए चुनाव होगा. खरसावां में 176 मतदान केन्द्र होंगे जिसमें जिप के दो, पंचायत समिति के 18, मुखिया के 13 व वार्ड पार्षद के 176 पदो के लिए चुनाव होंगे. सरायकेला में पंचायत चुनाव को लेकर 157 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे, जिसमें जिला परिषद के दो, पंचायत समिति के 16, मुखिया के 14 व वार्ड पार्षद के 157 पदो के लिए वोट डाले जाएंगे. गम्हरिया में 269 मतदान केन्द्र होंगे जिसमें जिप के तीन, पंचायत समिति के 27, मुखिया के 21 व वार्ड पार्षद के 269 पदो के लिए चुनाव होंगे. राजनगर में 271 मतदान केन्द्र होंगे, जिसमें जिप के तीन, पंचायत समिति के 27, मुखिया के 21 व वार्ड पार्षद के 271 पदो के लिए चुनाव होंगे. इस वर्ष के पंचायत चुनाव में जिला परिषद का एक पद कम हो गया है. पिछले पंचायत चुनाव में जिला परिषद के 18 पदो पर चुनाव हुए थे, लेकिन कपाली नगर परिषद बन जाने के कारण जिला परिषद का एक पद कम होकर 17 हो गया. इस वर्ष जिला परिषद के 17 पदो पर चुनाव होंगे.

विज्ञापन
विज्ञापन