सरायकेला: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला में चुनाव की प्रशासनिक तैयारियो को अंतिम रुप दिया जा रहा है. डीसी ने बताया सरायकेला खरसावां जिले में दो चरणो में पंचायत चुनाव मतगणना होंगे. पहले चरण में चांडिल अनुमंडल व दूसरे चरण में सरायकेला अनुमंडल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा.
डीसी ने बताया बताया पहले चरण में चांडिल अनुमंडल के चांडिल, नीमडीह, ईचागढ़ व कुकडू प्रखंड में जबकि दूसरे चरण में सरायकेला, खरसावां, कुचाई, राजनगर व गम्हरिया में मतदान होगा. बताया गया पहले चरण के तहत 16 अप्रैल से नामांकन शुरु होगा जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 23 अप्रैल है. नामांकन पत्रो की स्कूटनी 25- 26 अप्रैल को होगी. नाम वापसी की तिथि 27- 28 अप्रैल है. चुनाव चिन्ह का आवंटन 29 अप्रैल को किया जाएगा. पहले चरण की मतदान 14 मई व मतगणना 17 मई को होगी. दूसरे चरण के तहत 25 अप्रैल से नामांकन शुरु होगा, जबकि नामांकन की अंतिम तिथि 2 मई है. नामांकन पत्रो की स्कूटनी 4- 5 मई को होगी. नाम वापसी की तिथि 6- 7 मई है. चुनाव चिन्ह का आवंटन 9 मई को किया जाएगा. दूसरे चरण का मतदान 24 मई व मतगणना 31 मई को होगा. जिले के डीसी अरवा राजकमल ने बताया ईचागढ़ प्रखंड में कुल 164 मतदान केन्द्र होंगे जिसमें 31658 पुरुष व 30287 महिला मतदाता मतदान करेंगे. कुकड़ू प्रखंड में 104 मतदान केन्द्र होंगे जिसमें 21258 पुरुष व 20081 मतदाता मतदान करेंगे. नीमडीह प्रखंड में 156 मतदान केन्द्रो में 30883 पुरुष व 29968 महिला, चांडिल प्रखंड में 230 मतदान केन्द्रो में 42676 पुरुष, 42438 महिला व दो तृतीय लिंग, कुचाई प्रखंड में 129 मतदान केन्द्रो में 22272 पुरुष व 23051 महिला मतदाता मतदान करेंगे. खरसावां में 176 मतदान केन्द्र में 32628 पुरुष व 33041 महिला मतदाता, सरायकेला के 157 मतदान केन्द्रो में 29469 पुरुष व 30040 महिला मतदाता, गम्हरिया प्रखंड में 269 मतदान केन्द्रो में 54008 पुरुष व 53173 महिला एवं राजनगर में 271 मतदान केन्द्रो में 53098 पुरुष व 55194 महिला मतदाता अपना मतदान करेंगे. इस प्रकार पूरे जिले में 1656 मतदान केन्द्र होंगे जिनमें 317950 पुरुष, 317253 महिला व दो तृतीय लिंग के मतदाता अपना मतदान करेंगे.
जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया जिला में जिला परिषद् के 17, मुखिया के 132 व पंचायत समिति सदस्य के 168 पदो पर चुनाव होगा. जिसमें जिला परिषद के ईचागढ़ में दो पद एक अजजा महिला व एक अजजा अन्य के लिए आरक्षित है. कुकडू में अनारक्षित महिला 1, नीमडीह में अनारक्षित अन्य 1, चांडिल में अजजा महिला 1 व अजा महिला 1, कुचाई में अजजा अन्य 1, खरसावां में अजजा महिला 1 व अजजा अन्य 1, सरायकेला में अनारक्षित महिला 1 व अजजा अन्य 1, गम्हरिया में अनारक्षित महिला 1 व अनारक्षित अन्य 2 एवं राजनगर में अनारक्षित महिला एक व अजजा महिला 2 पदो पर चुनाव होंगे. मुखिया के 132 पदो के लिए 69 पदो पर महिला अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगी, जबकि 63 पदों पर अन्य चुनाव लड़ेगे. मुखिया के लिए ईचागढ़ में महिला 7 अन्य 7, कुकड़ू में महिला 5 अन्य 4, नीमडीह में महिला 7 अन्य 6, चांडिल में महिला 9 अन्य 8, कुचाई में महिला 5 अन्य 5, खरसावां में महिला 7 अन्य 6, सरायकेला में महिला 7 अन्य 7, गम्हरिया में महिला 11 अन्य 10 एवं राजनगर मे महिला 11 अन्य 10 होंगे. पंचायत समिति सदस्य के कुल 168 पदो में अनारक्षित महिला 39, अनारक्षित अन्य 30, अजजा के महिला 46, अजजा अन्य 44,अजा के महिला 8 व अजा के अन्य 1 पद होंगे. प्रखंडो में प्रमुख के 9 पदो में महिला के 5 अन्य के 4 पद होंगे.
विज्ञापन
विज्ञापन