सरायकेला: झारखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के पहले चरण के लिए मतदान कल होना है. इसको लेकर सरायकेला- खरसावां जिला मुख्यालय से पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. बता दें कि पहले चरण में चांडिल अनुमंडल में चुनाव होना है.
जिला मुख्यालय स्थित काशी साहू कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम से शुक्रवार को पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. इस दौरान जिले के उपायुक्त एवं एसपी ने मतदान कर्मियों की हौसला अफजाई की. उपायुक्त अरवा राजकमल ने मतदान कर्मियों से निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने एवं बैलेट पेपरों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अपने अपने मतदान केंद्रों तक पहुंचने की बात कही. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार चुनाव को लेकर दिए गए प्रशिक्षण के इम्तिहान की घड़ी आ गई है. उन्होंने सभी मतदान कर्मियों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को मतपत्रों को सुरक्षित मतदान स्थल तक ले जाने एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु शुभकामनाएं दी. वहीं एसपी आनंद प्रकाश ने मतदान कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा आप निष्पक्ष और निर्भीक होकर पंचायत चुनाव संपन्न कराएं. चप्पे- चप्पे पर आपकी सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि ढाई हजार से भी ज्यादा जिला बल एवं पैरामिलिट्री फोर्स प्रतिनियुक्त किए गए हैं. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. वही पुलिस कर्मियों को भी उन्होंने सचेत होकर ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि को सावधानीपूर्वक हैंडल करने का निर्देश दिया.