सरायकेला (Pramod Singh) झारखंड प्रदेश पान तांती स्वासी कल्याण समिति छोटा थोलको इकाई द्वारा एक सादे समारोह का आयोजन कर पठानमारा पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया खुशबू रानी होनहागा व मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छोटा थोलको गांव के मेधावी रुद्र कुम्हार, ईशा दास, दीपिका दास, विकास तांती (पूहा) व किष्टो कुम्भकार को सम्मानित किया गया.
समिति के प्रदेश महासचिव विजय कुमार दास ने कहा कि छात्रों के सफलता से गांव व पूरे समाज को गर्व है. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा लगन व मेहनत के साथ लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करे सफलता अवश्य मिलेगी. कहा मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा प्राप्ति में कोई समस्या आने पर समिति हर संभव उन्हें मार्गदर्शन करेगी. मौके पर समिति के उपाध्यक्ष पंछा निधि केशरी, सह सचिव हेमंत पान, ग्राम प्रधान देवेंद्र दास सहित शिवा दास, हेमन्तो दास, रूपेश दास, हेमन्द्रों दास, रोहित दास, बंदना दास, सुरेश चंद्र दास, बिहारी लाल केशरी व प्रह्लाद दास समेत अन्य उपस्थित थे.