सरायकेला: प्रखंड अंतर्गत छोटा थोलको गांव में झारखंड प्रदेश पान तांती स्वांसी कल्याण समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता कमिटी के जिलाध्यक्ष नलिन पात्रो ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव विजय कुमार दास एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पश्चिमी सिंहभूम जिला के संगठन सचिव कृपासिंधु पान उपस्थित थे.


बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों को और आगे बढ़ाने की जरूरत है. कहा कि समिति के सदस्यों को समाज को शिक्षित करने पर जोर देना चाहिए. शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं हो सकता. बैठक में उपस्थित विशिष्ट अतिथि ने समाज की समस्याओं को दूर करने के लिए कमिटी को मजबूत करने की बात कही.
बैठक के दौरान सरायकेला प्रखंड कमिटी का पुनर्गठन किया गया. इसके तहत मंदीप दास को अध्यक्ष, राजन तांती को उपाध्यक्ष, जगबंधु पान को सचिव, रोहित दास को संगठन सचिव, किशन दास को कोषाध्यक्ष एवं देवेंद्र नाथ और नलिन पात्रो को संरक्षक चुना गया. वहीं समिति के सलाहकार के रूप में गणेश दास, उमेश पान एवं गोपाल पान का चयन किया गया. वहीं कमिटी के संयोजक मंडली में कुमारी चंदा, सुनीता दास ,सुमित्रा देवी एवं प्रतिमा देवी को शामिल किया गया है. बैठक के दौरान आशीष दास, अमन दास, विनय दास, ऋतिक दास, पिंटू दास, सूरज दास एवं उमेश तांती सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
