सरायकेला। (Pramod Singh) झारखंड के अलग-अलग जिलों मैं हो रहे डायन प्रताड़ना के मामलों से पद्मश्री छुटनी महतो दुःखी है मंगलवार को छुटनी महतो अपनी टीम के साथ जिला समाहरणालय पहुंची और मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को 4 सूत्री मांग पत्र सौंपा.

टीम में शामिल अर्जुन महतो, बिन दे, संतोषी देवी रमंती देवी सहित अन्य के साथ मांग पत्र सौंपते हुए पद्मश्री छुटनी महतो ने बताया कि जिले सहित झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन डायन कुप्रथा से जुड़ी बर्बर घटनाएं घट रही हैं.
विभिन्न समुदाय की महिलाएं और उनके परिजन तरह- तरह की यातनाएं सहने को मजबूर हो रहे हैं. कुछ दिन पूर्व रांची जिला में कई महिलाओं को अंधविश्वास के कारण मौत के घाट उतार दिया गया. अभी उस घटना की खबर अखबारों से उतरी ही नहीं थी कि दुमका जिला में एक और घटना घट गई.
उन्होंने डायन कुप्रथा के खात्मे और उनसे पीड़ित होने वाले परिवार के लिए राज्यिक जिम्मेदारी लेते हुए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है. जिसके तहत डायन कुप्रथा से पीड़ित होने वाले महिला और उनके परिवार को सुरक्षा एवं संरक्षण देने, पीड़ित परिवार का पुनर्वास के लिए प्रावधानात्मक व्यवस्था करने तथा उनका सामाजिक और आर्थिक पुनर्वास करने, डायन कुप्रथा के खात्मे के लिए हर गांव में समिति बनाने तथा प्रत्येक ग्रामीण थाना स्तर पर डायन कुप्रथा उन्मूलन समिति गठित करने की मांग उन्होंने की है.
बाईट
अर्जुन महतो (पद्मश्री छुटनी महतो के सहयोगी)
