सरायकेला: न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरायकेला- खरसावां जिले में 15 दिसंबर से तयशुदा 11 लैंप्सों में स्थापित धान अधिप्राप्ति केंद्रों के माध्यम से किसानों से धान क्रय की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके लिए जिले के 11 धान अधिप्राप्ति केन्द्रो पर किसान अपना धान बेच सकते है. इस वर्ष धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1940 रुपये एवं बोनस 110 रुपये प्रति क्विटल तय किया गया है. किसानों को धान की कीमत प्रति क्विटल 2050 रुपये मिलेगी. सरायकेला जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों के निबंधन का कार्य प्रारंभ हो गया है, जबकि पूर्व से निबंधित किसानो को निबंधन कराने की जरुरत नही है. 12 दिसंबर से किसानों को एसएमएस भेजा जाने लगेगा. जिले में 15 दिसंबर से धान की खरीदारी शुरू कर दी जाएगी. जिले के सभी धान अधिप्राप्ति केन्द्रो पर केन्द्र प्रभारी के रुप में वीएलडब्लू की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. साथ ही उन्हें यह सख्त निर्देश दिया गया है, कि वे किसानो को धान अधिप्राप्ति केन्द्र में धान बेचने के लिए प्रेरित करे और हर हाल में किसान धान अधिप्रापति केन्द्र से वापस नही जाना चाहिए. जिला आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी गीतांजलि ने बताया, कि जिले में कुल 11 लैम्पस- पैक्स में 15 दिसंबर से धान की अधिप्राप्ति प्रारंभ कर दी जाएगी. बताया गया, कि झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड द्वारा किसानों से क्रय किए गए धान के मूल्य का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खाते में किया जाएगा. वहीं जिला प्रशासन द्वारा संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति केंद्रों में धान खरीददारी को लेकर किसानों को जागरुक करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए व्यापक प्रचार- प्रसार और किसानो को धान की खरीददारी के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी है. डीएसओ ने बताया सरायकेला के सीनी लैंपस लिमिटेड में जनसेवक गंगाराम सोय, खरसावां लैंपस लिमिटेड में प्रद्युम्न आदित्येदव, कुचाई में हरिलाल राम, गम्हरिया के यशपुर लैंपस में लिबनुस हैम्ब्रम, राजनगर के जामबनी लैंपस में रमाय हांसदा, चांडिल के चांडिल लैंपस में मिहिर कुमार उरावं, खूंटी लैंपस में रामप्रसाद गोराई, नीमडीह के ढीमड़ी लैंपस में बासुदेव महतो, ईचागढ़ के सीतु लैंपस में नारायण महतो, कुकड़ू के तिरुलडीह लैंपस में लक्ष्मण महतो एवं दुलमी लैंपस लिमिटेड में सौरभ मोहंती को केन्द्र प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावे संबंधित प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है.
इस संबंध में सरायकेला- खरसावां डीएसओ कुमारी गीतांजलि ने बताया कि जिले में धान क्रय की प्रक्रिया 15 दिसंबर से प्रारंभ हो जाएगी। इसके लिए तमाम तैयारियां तय कर ली गई है. किसानों को धान बेचने के साथ ही आधी राशि का भुगतान कर दिया जाएगा, जबकि शेष राशि का भुगतान धान मिल में पहुंचने के बाद किया जाएगा. किसानों को बोनस समेत एक क्विंटल धान की कीमत 2050 रुपये और ग्रेड वन धान की कीमत 2070 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video