सरायकेला (Pramod Singh) प्रखंड के मुरूप गांव में डायरिया फैल गया है. डायरिया से पीड़ित 13 लोगों में चार को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं, नौ मरीजों की सामान्य स्थिति में दवा देने के बाद घर मे हीं रखा गया है. मरीजों का इलाज गांव में ही एएनएम लक्ष्मी हेंब्रम की देखरेख में चल रही है.
बताया जा रहा है कि कुएं का दूषित पानी पीने से डायरिया फैला है. हालांकि, स्थिति अब नियंत्रण मे है.
गांव में पहुंची मेडिकल टीम
मुरुप पंसस अनीता प्रधान द्वारा गांव में डायरिया फैलने की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गयी, जिसके बाद मेडिकल टीम गांव भेजी गयी. जांच के दौरान फाल्गुनी प्रधान, किशन प्रधान, रोहित प्रधान एवं आयुष प्रधान गंभीर अवस्था में मिले, जिन्हें एम्बुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. जबकि भागीरथी प्रधान, रुपाली प्रधान, रेणुका प्रधान, अंजना प्रधान, शुभंकरी देवी, वैजयंती प्रधान एवं विमल प्रधान का इलाज गांव में हो रहा है.
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि डायरिया प्रभावित गांव में टीम भेजकर इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं, सभी गंभीर लोगों को सदर अस्पताल लाया गया है. उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य विभाग की टीम के निर्देशों का पालन करने के साथ खानपान में सावधानी बरतने की अपील की है.
विज्ञापन
विज्ञापन