सरायकेला (Pramod Singh) समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में भारतीय मानक ब्यूरो से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. क्वालिटी कल्चर डेवलप करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यशाला में भारतीय मानक ब्यूरो जमशेदपुर के निदेशक एवं प्रमुख एसके वर्मा एवं संयुक्त निदेशक एससी नायक द्वारा क्वालिटी कल्चर डेवलप करने की दिशा में कार्य करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की गई.

कार्यशाला में पीपीटी के माध्यम से जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड बीआईएस द्वारा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के सुरक्षित विश्वसनीय गुणवत्ता वाले मानक प्रदान करने एवं उपभोक्ताओं को स्वास्थ संबंधित खतरों को कम करने आईएसआई प्रमाणित उत्पाद के संबंध में जागरूक फैलाने जन्नत को बढ़ावा देने के कई तरीकों से पता लगाने योग्य और ठोस लाभ प्रदान करने तथा उपभोक्ताओं के बीच गुणवत्ता के प्रति जागरूकता पैदा करने समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उदाहरण के साथ जानकारी साझा की गई.
उल्लेखनीय है कि भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस उपभोक्ता मामले भारत सरकार के तहत काम करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है इसका उद्देश्य देश में वस्तुओं उत्पादों के मानकीकरण उत्पाद परीक्षण और गुणवत्ता प्रमाण की गतिविधियों का सामंजस्य पूर्ण विकास करना है. कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो का लाइसेंस लेने हेतु सारी प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किए जा सकते हैं. वहीं किसी भी सामग्री की प्रामाणिकता पोर्टल पर चेक किया जा सकता है. साथ ही किसी भी सामग्री से जुड़ी शिकायत भी पोर्टल पर किया जा सकता है. कार्यशाला के पश्चात उप विकास आयुक्त ने आयोजित कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस के तर्ज पर किस प्रकार के सामग्रियां चयन करें इस संबंध में प्राप्त जानकारी की सराहना की. उन्होंने कहा कि कार्यशाला से प्राप्त जानकारी का निश्चित तौर पर हमारे जीवन एवं कार्यों में सही सामग्री खरीदने में सहायता मिलेगी.
कार्यशाला में अपर नगर आयुक्त
गिरजा शंकर प्रसाद, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्णा कुमार, पुलिस उप अधीक्षक चंदन कुमार वत्स, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह
एवं विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
video
