सरायकेला: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनर तरुण कुमार द्वारा पदाधिकारियों को शनिवार को निर्वाचन से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया. उक्त प्रशिक्षण सरायकेला के एनआर+ 2 उच्च विद्यालय में दिया गया. इस दौरान सभी पदाधिकारियों को स्वीप के अंतर्गत होने वाले गतिविधियों एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं संबंधित सभी प्रपत्र सही तरीके से भरने की जानकारी दी गई.
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बताया कि स्वीप के क्षेत्र में और बेहतर काम किस तरह से कर सकते हैं और कौन- कौन सी कार्ययोजना बनाने की जरूरत है, इसके बारे में भी विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने
प्रशिक्षण के क्रम में बताया कि आपके निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रणाली को लेकर नागरिकों के मन में कोई भ्रांतियंता ना हो. यदि है तो इसे दूर करने के लिए हम सबको सम्मिलित रूप से प्रयास करना होगा. इसके लिए डोर- टू- डोर, सोशल मीडिया, माईकिंग, समाचार पत्र, पोस्ट, नुक्कड़ नाटक एलईडी वैन के द्वारा भी लोगो को जागरूक करना है.