सरायकेला/ Pramod Singh मंत्री चम्पई सोरेन ने सोमवार को सरायकेला प्रखंड के साहिबगंज स्थित नवनिर्मित वृद्ध आश्रम (वरिष्ठ नागरिक गृह) का उद्घाटन किया. मौक़े पर उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
ज्ञात हो की FURIDA एनजीओ द्वारा वरिष्ठ नागरिक गृह का संचालन किया जा रहा है. 50 बेड क्षमता वाले केंद्र में तत्काल 25 बुजुर्ग महिला/ पुरुष के लिए अलग- अलग व्यवस्था की गईं है. उद्घाटन कार्यक्रम के पाश्चात्य एनजीओ के पदाधिकारी भास्कर कुमार द्वारा वृद्ध आश्रम का निरिक्षण करा केंद्र में बुजुर्गो के लिए की गईं व्यवस्था, दी जा रही सुविधाए इत्यादि के बारे में जानकारी दी गईं.
इस दौरान केंद्र के बुजुर्गो द्वारा मंत्री चम्पाई सोरेन एवं उपायुक्त अरवा राजकमल को पुष्प वृक्ष प्रदान कर स्वागत किया गया. इसके पश्चात मंत्री एवं उपायुक्त द्वारा बुजुर्गो के बीच दैनिक उपयोग के उपहार बॉक्स तथा साड़ी एवं वस्त्र का वितरण किया गया. इसके पश्चात मंत्री चम्पाई सोरेन उपायुक्त, उप विकास आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारियों ने बुजुर्गों के साथ एक टेबल पर भोजन किया.
इस दौरान मंत्री चम्पई सोरेन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज जिले में सरायकेला के साहिबगंज गांव में वरिष्ठ नागरिक गृह का उद्घाटन किया गया है. इस गृह में निवासरत सभी हमारे अभिभावक स्वरूप है, हमें इनका देखरेख करना है इन्हें किसी भी प्रकार की सुविधाओं की दिक्कत ना हो इन्हें कभी अकेलापन ना लगे इस हेतु कार्य किया जा रहा है. श्री सोरेन ने कहा मुझे इनमें से किसी से परिचय तो नहीं है परंतु इनके द्वारा द्वारा मां/पिता स्वरूप प्राप्त आशीर्वाद हुआ है. हम इनसे अलग नहीं है. इन्हे परिवार जैसा माहौल मिले यह कभी अपने आप को अकेला महसूस ना करे इसके लिए हम सभी प्रयासरत है.