सरायकेला/ Suman Modak उत्कल युवा एकता मंच के तत्वाधान में सरायकेला के पब्लिक दुर्गा मंदिर मैदान में 29 मार्च से 31 मार्च तक तीन दिवसीय रंगारंग ओड़िया नाटक मंचन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कलानगरी सरायकेला के प्रसिद्ध तीन नाट्य मंडली उत्कल युवा मंच, उत्कल मणि आदर्श पाठागार व गणपति ओपेरा द्वारा अलग- अलग सामाजिक ओड़िया नाटक का मंचन किया जाएगा.

वहीं उत्कल युवा एकता मंच के वरीय कलाकार रूपेश साहू ने बताया कि उत्कल युवा मंच द्वारा केते दुःख देबु दे रे काड़िया नामक सामाजिक ओड़िया नाटक का मंचन किया गया जो पूरी तरह से शांतिपूर्ण वातावरण के साथ सफल रहा जिसके निर्देशक देवदत्त मोहंती व संदीप नंदा हैं. बता दे कि आज नाट्य मंडली उत्कल मणि आदर्श पाठागार द्वारा घासी राम सतपति निर्देशित सामाजिक नाटक “लुहोरे लेखुछी नुआ कहाणि” एवं सोमवार” को नाट्य मंडली गणपति ओपेरा द्वारा “स्वामी देढो सुरों स्वामी बरो” नामक ओड़िया नाटक का रंगारंग मंचन किया जाएगा. इसके पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा. मौके पर रूपेश साहू, संदीप नंदा, बद्रीनारायण दारोगा, देवदत्त मोहंती, देवाशीष मोहंती, कार्तिक मोहंती, मानस आचार्य, चंद्रशेखर बासा, वरूण साहू, राजेश आचार्य, घासीराम सतपति, शंकर सतपति, संजय पति, सुजीत पुथाल, रंजन पति, रंजीत साहू, संजय कर्मकार व अमित कुमार समेत अन्य कलाकार उपस्थित थे.
