सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को छात्र संघ एवं एनएसएस के संयुक्त प्रयास से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सरोज कैवर्त ने किया. मौके पर प्राचार्य द्वारा कहा गया कि यह रक्तदान शिविर छात्र संघ एवं एनएसएस के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है, इसके लिए सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं.
शिविर में महाविद्यालय के कर्मचारी छात्र एवं आम जनों ने कुल 108 यूनिट रक्त का रक्तदान किया.
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पहुंचे उपायुक्त अरवा राजकमल ने रक्तदान कर युवाओं को संदेश दिया. उपायुक्त ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है. स्वस्थ मनुष्य को अपने जीवन काल में रक्तदान जरूर करना चाहिए. उन्होंने इस प्रकार के शिविर के लिए छात्र संघ एवं एनएसएस के सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
शिविर में कुल 108 यूनिट रक्त का संग्रह कर ब्लड बैंक सरायकेला को दिया गया. मौके पर छात्र संघ और एनएसएस के प्रतिनिधि छात्र एवं ब्लड बैंक सरायकेला की मेडिकल टीम मौजूद रही.
विज्ञापन
विज्ञापन