सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के गोविंदपुर गांव के सरदार टोला में 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया. इसका उद्घाटन 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को कहा, कि वे किसी भी तरह की परेशानी से गुजरे तो निश्चित रूप से उन्हें संपर्क करें. उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा. जानकारी हो कि कई दिन पहले गोविंदपुर गांव के सरदार टोला में लगे ट्रांसफार्मर खराब हो गई थी, इससे पूरे गांव के लोग अंधेरे में थे. 10 दिन पहले ग्रामीणों द्वारा 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी गई. इसके बाद उन्होंने विभाग के साथ तालमेल बनाते हुए गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाया.
आपको हमारी खबर कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें. अपने आसपास की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए अभी login करें indianewsviral.co.in